Skip to content
Home » Song Book » » आँखे हमारी खोलिये – Aankhe Hamari Kholie

आँखे हमारी खोलिये – Aankhe Hamari Kholie

आँखे हमारी खोलिये प्रभु जी,
तेरे ही दर्शन को हम निहारें-2

1. प्यारे प्रभु ने आकर ज़मीन पर,

कैसे किया है हमसे मिलन-2

2. क्या जाने कब हो तुझसे मिलन-2

हमको तू ऐसा प्रतिदिन बड़ा

3. गाएँगे हम तो तेरी महिमा,

चाहे सुख हो, चाहे दु:ख भी हो-2

4. प्यारे प्रभु जी, तू ही खुदा है-2

जाने तुझे यह दुनिया सारी   

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=U7kNJSRoCv8[/embedyt]