Skip to content
Home » Song Book » » अपना बोझ प्रभु पर डाल – Apna boz Yeshu par daal

अपना बोझ प्रभु पर डाल – Apna boz Yeshu par daal

अपना बोझ प्रभु पर डाल,
कभी न घबराना,
तेरा आदरमान करेगा,
आश्चर्य कर्म करेगा-2

1. भक्तों को वह भूलेगा नहीं,

हमेशा उनको संभालेगा,

2  तारणहारा हमारी शरण,

साये में लेकर चलता है

3.  माता पिता यदि छोड़ देवें,

वो तो गले लगायेगा

4.  प्रभु हमारे साथ रहे,

सामना कौन कर पाएगा

5.  पूरा समर्पण उसको करें,

वो ही सब कुछ देखेगा

6  बोझ प्रभु पर डाल दिया है,

अब क्यों घबराना

वो ही आदरमान करेगा,

आश्चर्य कर्म करेगा