आनंदित रहो प्रभु में आनंदित रहो
मैं फिर से कहता हूँ
सदा आनंदित रहो (हो-2
1. जब तुम्हारा मन बोझिल
चलते चलते तक गए हो-2
अपना बोझ प्रभु पर डाल दो
उसको है तुम्हारा ख़याल-2
2. जब तुम्हारा प्राण व्याकुल हो
जीवन में निराशा हो-2
रख अपना भरोसा प्रभु पर
जीवन को आनंद से भरेगा-2
3. जब तुम्हे लोग सताया करे
प्रभु के कारण तुम्हारी निंदा हो-2
हिम्मत न हारो सब कुछ सह लो
स्वर्ग में है तुम्हारा बड़ा प्रतिफल-2