Skip to content
Home » Song Book » » आओ प्यारो शरण मसीह की-Aao pyaaro sharan mashih ki

आओ प्यारो शरण मसीह की-Aao pyaaro sharan mashih ki

आओ प्यारो शरण मसीह की

वो ही हमारा परमेश्वर है-2

1. वो ही सबका सृजनहारा

पालनहारा, तारणहारा-2

स्वर्ग भूलोक पताल का स्वामी-2

वहीं हमारा परमेश्वर है।

2. आत्मा, प्रेम, दया, पवित्र,

शक्ति जीवन, ज्योति, शांति-2

और भी गुण महिमा दिखलाते-2

वही हमारा परमेश्वर है।

3. स्वर्ग में महिमा इच्छा पूरी

होवे इस भूलोक के अन्दर-2

शीश नवाए जय ललकारें-2

वही हमारा परमेश्वर है।

4. दीन के बंधु हीन का सिंधु

धर्मी स्वामी लाचार का प्रेमी-2

महिमा उसकी बुद्धि से बाहर-2

वही हमारा परमेश्वर है।