Skip to content
Home » Song Book » » खुदावंद मेरे पाप सारे कर दे क्षमा-Khudawand Mere papa sare kar de

खुदावंद मेरे पाप सारे कर दे क्षमा-Khudawand Mere papa sare kar de

खुदावंद मेरे पाप सारे कर दे क्षमा,

दिल के सारे दाग अपने लहू से धो दे

मेरे दिल में अच्छी भूमि कर दे तैयार,

उस भूमि में वचनों का तू बीज बो दे

1. पाप का जब मन में विचार आता है

आत्मा की शक्ति का दान दे दे

आत्मा की शक्ति से मैं पाक हो जाऊं-2

ऐसा येसु मुझको वरदान दे दे

चढ़ के सूली येसु तूने माफ़ किया

उस माफ़ी का मुझको आराम दे दे

2. येसु तेरे काम में मैं हाथ बटाऊँ

सेवा का मुझको काम दे दे

तेरी आशीषों का मैं ज़रिया बनूँ

कैसे बनूँ तू ज्ञान दे दे

थक न जाऊं रास्ते में मानूं ना हार

टूटे न जो ऐसा ईमान दे दे