Skip to content
Home » Song Book » » तू जो छू जाए इस मिटटी को-Tu Jo Chhu Jaye Meri Matti Ko

तू जो छू जाए इस मिटटी को-Tu Jo Chhu Jaye Meri Matti Ko

तू जो छू जाए इस मिटटी को
यह मिटटी कुंदन हो जाए
कुम्हार बने जिस बर्तन का
वह बर्तन दर्पण हो जाए
येशु येशु-2

2. तुफानों की हस्ती है क्या

जब ज़िंदा चट्टान पर हो आँखे-2

अंगूर के पेड़ से पेवस्ता

हर डाली सावन हो जाए

2. तेरे लख्ते जिगर ने पाक ख़ुदा

भक्ते इंसान बदल डाला-2

ईमान जो लाये येशु पर

अंबर भी धड़कन हो जाए

3. दुनिया छोड़ छोड़े साथी

मट्टी का खिलौना है इंसान-2

गर हाथ में हाथ हो येशु का

वह मौत भी जीवन हो जाए