तूने मुझे आगे पीछे घेर रखा है
अपना हाथ मुझ पर रखे रहता है
तेरी आत्मा से भाग कर मैं कहा जाऊं
1. आकाश पे चढूं तो तू वहां है
अधोलोक में जाऊं तो तू वहां है
2. तूफ़ान में जाऊं तो तू वहां है
लहरों पे चलूँ तो तू वहां है
3. पूरब में जाऊं तो तू वहां है
पश्चिम में जाऊं तो तू वहां है
4. चर्च में जाऊं तो तू वहां है
मेरे घर पे जाऊं तो तू वहां है