1. मैं हूँ तेरा, यीशु तू मेरा
सारा जहाँ मुझे, तुझ में मिला-2
तू ही है जीवन, है मेरी चाहत
तू ही ख़ुदा है, मेरी मोहब्बत-2
तू मिला तो मुझे सब तुझ में मिला
को. बेइंतहा प्यार है,
तुझ से मेरे मसीह
चाहूँ तुझ पूरे दिल से,
तेरा जैसा कोई नहीं-2
2. जब मैं कमजोर
और टूटा हुआ था
मेरी ताकत तू बना
जब मैं खाली अधूरा था
तूने मेरा प्याला भरा
जब मैं था अकेला
तनहानियों में
तुझे साथ अपने पाया
बेशुमार, बेशुमार
तेरा प्यार है बेशुमार