Skip to content
Home » Song Book » » मैं आंखें अपनी, पर्वत की ओर उठाऊंगा-Main Ankhe Apni Parvat Ki Or Uthaunga

मैं आंखें अपनी, पर्वत की ओर उठाऊंगा-Main Ankhe Apni Parvat Ki Or Uthaunga

मैं आंखें अपनी,
पर्वत की ओर उठाऊंगा
मुझको है पता
सहायता वहीं से पाऊंगा-2
नीचे धरती ऊपर आस्मां बनाया
परमेश्वर है वो उसके गुण गाऊंगा

1. फिसलें ना कभी कदम राहों में

इसीलिए ना सोता दिन रातों में-2

इजरायल का है वो रखवाला

ऊंघेगा ना वो सोयेगा-2

2. कष्टों से येशू मुझे बचाएगा

रक्षक बनकर प्राण संभालेगा-2

बाहर जाओ या अंदर आओ

वो ही हमेशा रक्षक होगा-2