Skip to content
Home » Song Book » » मैंने अपना मन यीशु को दे दिया-Maine apna man yeshu Ko dediya

मैंने अपना मन यीशु को दे दिया-Maine apna man yeshu Ko dediya

मैंने अपना मन यीशु को दे दिया
आज से मैं उसके लिए जीऊॅगा,
मैंने अपना मन

1. यीशु ने निकाली मेरे मन की गन्दगी

   देखो मैंने आज पाई नई ज़िंदगी

   मैंने ख़ुशी पाई, मैंने शांति पायी

   मुझसे जसे कोई भी न छीन ले सके

2. तुम भी अगर मान लो यह विश्वास

   चले आओ आज ही प्रभु यीशु पास

   तुम भी ख़ुशी पाओं, तुम भी शांति पाओ

    तुमसे जो कोई भी न छीन ले सके