Skip to content
Home » Song Book » » मन मंदिर में बसने वाला-Man Mandir Mein Basne Wala

मन मंदिर में बसने वाला-Man Mandir Mein Basne Wala

मन मंदिर में बसने वाला
येशु तू है निराला

1. जिसके मन में तू जन्म ले

अविनाशी आनंद से भर दे

आदि अनंत और प्रीत रीत की

जल जायेगी ज्वाला-2

2. मूसा को तूने पास बुलाया

स्वर्ग लोक का भवन दिखाया

महापवित्र स्थान में रहकर

आप ही उसे संभाला-2

3. हर विश्वासी प्रेम से आए

ख़ुशी से आपनी भेटं चढाये

अन्धकार अब सब दूर हुए हैं

मन में हुआ उजाला-2