मसीह तू हमको बचा ले
गुनाहों से छुड़ा ले,
टूटी हुई है ये नैया
मसीहा तू पार लगा ले
1. पतवार टूट चुकी है
दिखता नहीं किनारा।
ऐसे में तू ही मसीहा
दिखता तू ही सहारा-2
2. हिम्मत हार रही है
छा रहा है अंधेरा।
ऐसे में ऐ मसीहा
एक तू ही सितारा-2
3. वो सुबह जा रही है
कि रात आ रही है।
ऐसे में ऐ मसीहा
राह तू हमको दिखा दे-2