1 मेरा यीशु मसीह जब दुनिया में था
उसने अच्छे अच्छे काम किए
कभी भीड़ को खिलाया कभी मुर्दो को जिलाया
और रोगों को चंगा किया
को. जय जयकार-2 यीशु की जय जयकार-2
2 भीड़ थी पांच हजार चेले थे बिलकुल लाचार
उनको सूझा न कोई उपाय
एक लड़का वहां आया रोटी
पांच मछली लाया यीशु ने दिया भीड़ को खिला
3 बच्चे हम हैं प्यारे प्यारे हम हैं जगत के उजियारे
आज्ञा हम उसकी सदा मानेंगे
चाहे ख़ुशी हो या गम
रहेंगे हम उसके संग आज्ञा उसकी माना करेगें
4 चार दिन कबर बन्द आती उसमें से दुर्गन्ध
लोगों को न था बिलकुल विश्वास
जैसे यीशु ने पुकारा लाज़र बाहर निकल के आया
यीशु ने दिया मुर्दे को जिला