Skip to content
Home » Song Book » » मेरे माँगने से ज़्यादा-Mere Mangne Se Zyada

मेरे माँगने से ज़्यादा-Mere Mangne Se Zyada

मेरे माँगने से ज़्यादा
मेरे सोचने से अच्छा
मैने पाई है आशीष येशू से
में भटका हुआ मुसाफिर
मेरी राहों में थी मुश्किल
मैने पाई है मंज़िल येशू से-2

1. गैरों ने छोड़ा,

अपनो ने भी ठुकराया

वीरान थी ज़िंदगी

आँखों में आँसू, तन्हाईओं की रातें

मुश्किल में थी ज़िंदगी-2

तूने अपना लहू बहाया,

गुनाहों को मेरे धोया

मैने पाई है मुआफ़ी येशू से

2. जीवन ये मेरा, है तेरे हवाले,

तूने ही दी, हर ख़ुशी

जाऊँ जहां मैं, दूं तेरी गवाही,

कितना अच्छा है, तू मसीह-2

तूने बाहें फैलाई,

मुझ को दे दी चंगाई

मैने पाई है शांति येशू से