मेरे प्रभु मेरे मसीह
करती हूं मैं वंदना
मेरे गुनाहों को धोना प्रभु तू
करती हूं मैं अर्चना
मुझ पै दया करना
1. प्रभु तेरे चरणों में, मैं आई हूं
पापी जीवन, मैं लाईं हूं-2
येशू तू, अमृत झरना है
जीवन जल, पाने आई हूं
प्यास मेरी, बुझाना प्रभु-2
करती हूं मैं अर्चना
मुझे पै दया करना
2. प्रभु तेरे प्रेम की, मैं भूखी हूं
प्रेम को मैं, पाने आई हूं-2
येशू तू है, जीवन रोटी
भूख मिटाने, मैं आई हूं
जीवन रोटी देना प्रभु-2
करती हूं मैं अर्चना
मुझ पै दया करना
3. प्रभु अंधियारे में, भटक रही हूं
उजियारा, पाने आईं हूं
येशू तू है, जग की ज्योति
जीवन जोत, पाने आई हूं
अपना प्रकाश, मुझे देना प्रभु-2
करती हूं मैं अर्चना
मुझ पै दया करना