Skip to content
Home » Song Book » » मेरी लाश को तूने जान दी-Meri lash ko tune jaan di

मेरी लाश को तूने जान दी-Meri lash ko tune jaan di

मेरी लाश को तूने जान दी
मुझे बक्श दी नई ज़िन्दगी
तेरा शुक्रिया ऐ मेरे मसीह
तेरी मौत है मेरी ज़िन्दगी

1. मैं गुनाहों का ओढ़े कफ़न

अपनी खताओं में था दफ़न

जब ज़िन्दगी मेरी मौत थी

तूने बक्श दी है सलामती

2. भटका फ़िरा मैं फ़िक्र से

लिया काम तूने है सब्र से

अपनों ने जब बेगानी की

तब तू हुआ है मेरा मसीह