विनती सुन ले यीशु प्यारे
मोरे संग रहो महाराज
अब तुम राखो मेरी लाज
प्रभु तुम राखो मेरी लाज
1. विनती करूँ तुम से कर जोरी
अब तुम विनती सुन लो मोरी
मोहे आशा लग रही तोरी
मोहे आशा लग रही तोरी
दर्श दिखा दो आज
अब तुम राखो मेरी लाज
विनती सुनो मेरी महाराज
2. आपका मैं शैदा कहलाऊँ
आस लगी तोरे दर्शन पाऊँ
युग युग आपका मैं गुण गाऊँ
युग युग आपका मैं गुण गाऊँ
मेरे गरीब नवाज
अब तुम राखो मेरी लाज
विनती सुनो मेरी महाराज
3. तुम ही हमारे तारणहारे
मन के प्यारे दिल के दुलारे
तुम ही हमारे नैनों के तारे
मन के प्यारे दिल के दुलारे
हमारे तुम सरताज
अब तुम राखो मेरी लाज
विनती सुनो मेरी महाराज