विश्वासियों विश्वासी से,
यीशु के पीछे चलते रहो
उजले वस्त्र पहन लो
पापों के वस्त्र बदल डालो
1. जीवन में तुफान आएँगे
तेरे कदम लड़खड़ाएँगे
अपने भी तुझको-2
रूकना नहीं डरना नहीं-2
चलते चले जाओ विश्वासियों
2. जीवन में जिसके बेचैनी है
मुश्किल मुसीबत, बिमारी है
या बोझ पापों का भारी है-2
रूकना नहीं डरना नहीं-2
2. झण्डा मसीह का लहराना है
उसके वचन को फैलाना है
हर एक जीवन बचाना है-2
नामे-ए-मसीह लेते हुए
चलते चले जाओ-2