Skip to content
Home » Song Book » » वो प्यारी सलीब दिखती है-Woh Pyaari Salib dikhati hai

वो प्यारी सलीब दिखती है-Woh Pyaari Salib dikhati hai

वो प्यारी सलीब दिखती है मुझे
पहाड़ पर खड़ी
के मसीह ने नदमत उठा
मेरे लिए जान दे

1. है वो सलीब लहू से भारी

दिखती है फिर भी कितनी हसीन

के मसीह ने क़ाफारा दिया

मुझको मिले ज़िंदगी

2. था नाम जिसका शर्मिंदगी

अब वो सलीब है ज़िंदगी

मेरी जीत का बना वो निशान

मसलूब येशू मसीह

3. छोड़ूँगा ना में प्यारी सलीब

रखूँगा इसको दिल के करीब

मेरी शिफ़ा मेरी नजात

है यह मेरी ज़िंदगी

मेरी शिफ़ा मेरी नजात,

है यह मेरी ज़िंदगी