Skip to content
Home » Song Book » » वंदना करते हैं हम-Vandana Karate Hai Hum

वंदना करते हैं हम-Vandana Karate Hai Hum

वंदना करते हैं हम
वंदना करते हैं हम
ह्रदय को तेरे सामने
लाकर रखते हैं हम

1. ह्रदय में मेरे मसीहा

जीवन दीप जलाओ

ह्रदय के पापों को धोकर

प्रेम की राह दिखाओ

2. मैं हूँ निर्बल मानव

पापों के सागर में खोया

अब तुम संभालो यीशु जी

भवसागर में हूँ खोया

3. शक्ति दे दो मुझको

मेरा नहीं कोई मीत

जीवन को मेरे ले लो

गाऊँ मैं तेरे गीत