Skip to content
Home » Song Book » » विश्वासियों विश्वासी से, यीशु के पीछे-Vishwasiyo Vishwas se yeshu ke pichhe

विश्वासियों विश्वासी से, यीशु के पीछे-Vishwasiyo Vishwas se yeshu ke pichhe

विश्वासियों विश्वासी से,
यीशु के पीछे चलते रहो
उजले वस्त्र पहन लो
पापों के वस्त्र बदल डालो

1. जीवन में तुफान आएँगे

तेरे कदम लड़खड़ाएँगे

अपने भी तुझको-2

रूकना नहीं डरना नहीं-2

चलते चले जाओ विश्वासियों

2. जीवन में जिसके बेचैनी है

मुश्किल मुसीबत, बिमारी है

या बोझ पापों का भारी है-2

रूकना नहीं डरना नहीं-2

2. झण्डा मसीह का लहराना है

उसके वचन को फैलाना है

हर एक जीवन बचाना है-2

नामे-ए-मसीह लेते हुए

चलते चले जाओ-2